थाना कोतवाली सदर, मऊ उत्तरप्रदेश मोहल्ला चाँदपुरा के 55 वर्षीय बुनकर HDFC बैंक से पैसा न मिलने से दिल का दौरा पड़ने से मौत होयी है।
बताते है के नेयाज के एक बेटे की तबियत खराब थी। आज सुबह से ही नोट बदलने के लिये लाइन में लगे थे, मगर जब नंबर आया तो पैसा नही मिला। वापसी में अपने मोहल्ले में दिल का दौरा पड़ा। हॉस्पिटल में ले जाने पर डॉक्टर ने उनको मृतक घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार में 7 बच्चे है। 3 बेटी और 4 बेटे हैं। किसी की शादी नही हुई है।
पालिका अध्यक्ष शाहिना अरशद जमाल ने उनके परिजनों को 20 लाख रुपया देने को केंद्र सरकार से माग की है।
देखिये तो केंद्र की नोट बन्दी की इस योजना से कितने गरीबो की जान जाती है।
अरशद जमाल
पूर्व चेयरमैन मऊ