फोरम फाॅर मऊ स्टूडेंट्स दिल्ली व नगर पालिका की बैठक, भाषण प्रतियोगिता हेतु चर्चा
मऊनाथ भंजन। नगर पालिका में आज फोरम फाॅर मऊ स्टूडेंट्स दिल्ली एवं नगर पालिका की एक बैठक संयुक्त रूप से आयोजित हुयी। इस बैठक में आगामी 31 जनवरी 2017 को एक भाषण प्रतियोगिता कराये जाने पर विस्तृत चर्चा हुयी। परिचर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस स्पीच कम्पेटीशन में शहर के हाई स्कूल एवं इण्टरमीडियट कालेज के छात्र-छात्रायें भाग ले सकती हैं। यह बातें पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बतायी हैं। उन्होंने बताया कि एक स्कूल से एक छात्र एवं एक छात्रा के संग भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के माता पिता एवं सम्बन्धित विद्यालय के दो अध्यापक आमंत्रित हैं। श्री जमाल ने बताया कि दो ग्रुप में होने वाली इस प्रतियोगिता में हाई स्कूल तक के छात्र/छात्राओं को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है जिनके लिये ‘स्वच्छता’ शीर्षक तथा इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं को ग्रुप ‘बी’ में रखा गया है जिनके लिये ‘महिला सशक्तिकरण’ शीर्षक को भाषण हेतु चयनित किया गया है, जिस में मीडियम आफ स्पीच की कैद नहीं है। छात्र एवं छात्रा हिन्दी या अंगे्रजी किसी भी भाषा में अपना भाषण प्रस्तुत कर सकते हैं। श्री जमाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को नगर पालिका की तरफ से ट्राफी एवं प्रशस्ती-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य यह है कि बच्चों के मन से भय निकाल कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिये वातावरण उपलब्ध कराया जाय ताकि उनमें कह सुन कर अपनी बात मनवाने का हुनर उन्नत करे और उनकी प्रतिभा निखार कर सामने आये।
इस परिचर्चा में मुहम्मद शहजाद, रफीक अहमद, आतिफ रहमान, साजिद गुफरान, ओसामा, फरीदुलहक, दीपू, जमशेद गुलजार आदि उपस्थित थे।