मऊ सदर विधान सभा प्रत्याशी अलताफ अंसारी ने अवाम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सालों से विकास नहीं हुआ। जिन्हें आपने अपने नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें आपके क्षेत्र के विकास के साथ आपके बच्चों के हाथों में कलम थमाना चाहिये था, आपकी उन्नति के लिये जारी सरकार की विकास योजनाओं का लाभ आपको दिलाना चाहिये था उन्होंने आपके हित के लिये आज तक शिथिला बरती। जब जब आपको अपने विधायक की जरूरत पड़ी वह आपके बीच नहीं आये और मऊ के मुकामी नेता ही आपके संग खड़े मिले। जो लोग समाज, कौम और अपने दायित्चों का निर्वहन नहीं करते आप उनसे हिसाब क्यों नहीं लेते। मैं आपको जगाने का काम करता रहूँगा। अब आप जाग चुके हैं तो अपने भविष्य के लिये अपने बीच से ही अपने बेटे को मौका दें। आपने मुझे मौका दिया तो 20 वर्षाें से उपेक्षा झेल रही मऊ की अवाम को सरकार बनते ही 6 माह के भीतर विकास नजर आने लगेगा। आपकी हर आवश्यकताओं की पूीर्ति करूँगा।
Home »
» Nukkad Meeting Khedu Pura - Altaf Ansari
Nukkad Meeting Khedu Pura - Altaf Ansari
By Jamshed Gulzar February 28, 2017
मऊ सदर विधान सभा प्रत्याशी अलताफ अंसारी ने अवाम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सालों से विकास नहीं हुआ। जिन्हें आपने अपने नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें आपके क्षेत्र के विकास के साथ आपके बच्चों के हाथों में कलम थमाना चाहिये था, आपकी उन्नति के लिये जारी सरकार की विकास योजनाओं का लाभ आपको दिलाना चाहिये था उन्होंने आपके हित के लिये आज तक शिथिला बरती। जब जब आपको अपने विधायक की जरूरत पड़ी वह आपके बीच नहीं आये और मऊ के मुकामी नेता ही आपके संग खड़े मिले। जो लोग समाज, कौम और अपने दायित्चों का निर्वहन नहीं करते आप उनसे हिसाब क्यों नहीं लेते। मैं आपको जगाने का काम करता रहूँगा। अब आप जाग चुके हैं तो अपने भविष्य के लिये अपने बीच से ही अपने बेटे को मौका दें। आपने मुझे मौका दिया तो 20 वर्षाें से उपेक्षा झेल रही मऊ की अवाम को सरकार बनते ही 6 माह के भीतर विकास नजर आने लगेगा। आपकी हर आवश्यकताओं की पूीर्ति करूँगा।