अरशद जमाल द्वारा लखनऊ बेंच में स्लाटर हाउस को चालू करने की अनुमति दिए जाने के सम्बन्ध में दाखिल याचिका पर 9 मई को हो गई सुनवाई-अरशद जमाल
मऊ का स्लाटर हाउस को चालू करने की अनुमति देने के लिये मैंने 2 मई को लखनऊ बेंच में जनहित दाखिल की। कोर्ट नम्बर एक मे नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल की याचिका को स्वीकार करते हुए 4 मई को सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 9 मई को है। माननीय कोर्ट ने उत्तरप्रदेश सरकार और नगर पालिका मऊ को 9 मई को कोर्ट में हाज़िर होकर जवाब देने का हुक्म दिया है। खबर मिलते ही शाशन में खलबली मच गई। 8 मई को आपात काल बैठक बुलाई गई है। मऊ से अधिशाषी अधिकारी विद्द्यासागर यादव को भी तलब किया गया है। दुआ करे कोई मुनासिब हल निकल जाए।
मिस्टर जमाल ने कोर्ट से अपील की है की जब तक आधुनिक स्लाटर हाउस न बन जाये तब तक पुराना स्लाटर हाउस को बहाल करने की अनुमति दे दी जाये है, ताकि कुरैशी बिरादरान में हो रही भूख मरी को रोका जा सके.