पालिका द्वारा भीटी पुल पर किया गया वृक्षारोपण
मऊनाथ भंजन- नगर पालिका परिषद, मऊ के अधिशासी अधिकारी श्री आशीष ओझा ने आज भीटी पुल पर पालिका के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के संग वृक्षारोपण किया।
श्री आशीष ओझा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के सम्बन्ध में कहा कि हमारा उद्देश्य नगर को ग्रीन-सिटी का रूप देना है जिससे नगर का स्वच्छ वातावरण बनने के साथ-साथ हमारे शहर का सौन्दर्य भी बना रहे।
वृक्ष का होना हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है और इसके न होने से हमारे जीवनचक्र पर क्या-क्या बाधायें उत्पन्न होती हैं इस सम्बन्ध में लगभग सभी लोग भली भांति ज्ञान रखते हैं, मनुष्य और वृक्ष एक दूसरे के पूरक हैं।