नगर वासियों की सुविधा हेतु नगर पालिका में खुला ‘जन सुविधा केन्द्र’
फोन पर करायें अपनी समस्यायें दर्ज, तत्काल होगा निपटारा-आशीष ओझा
मऊनाथ भंजन। आज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशीष ओझा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि नगरवासियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पालिका परिषद प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद में नगर वासियों की समस्यायें सुनने के लिये ‘जन सुविधा केन्द्र’ आरम्भ किया गया है और इसके लिये एक हेल्प लाइन नम्बर 0547-2220601 भी चालू किया गया है। श्री ओझा ने बताया कि इस हेल्प लाइन नम्बर पर नगरवासी अपनी समस्याओं को सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का वरीयताक्रम में त्वरित निपटारा किया जायेगा। श्री ओझा ने बताया कि जनहित में जारी इस हेल्प लाइन के द्वारा हम अवाम से सीधे सम्पर्क मंे रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पालिका कार्यालय आये बिना ही नगरवासी अपनी क्षेत्रीय समस्याओं से हमें अवगत करा पायेंगे और हम उन्हें इसका पूर्ण लाभ देते हुये जनशिकायतों का निपटारा करेंगे। इस सम्बन्ध में नगरवासियों के सहयोग हेतु श्री ओझा ने सम्बन्धित पटल को कड़े निर्देश भी जारी कर दिये हैं।
दिनाँक- 24/08/2017
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद, मऊ