''फेसबुक और व्हाट्सएप्प प्रयोग करने वाले युवा रहें सचेत''
दशहरा, दुर्गापूजा और मोहर्रम के पर्व को सम्पन्न कराने के लिये कलक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की विशेष बैठक हुई
मऊ नाथभंजन -दशहरा, दुर्गापूजा और मोहर्रम के पर्व को सम्पन्न कराने के लिये कलक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की विशेष बैठक हुई जिसमे पालिका के पूर्व चेयरमैन श्री अरशद जमाल की मांग पर जिलाधिकारी महोदय और पुलिस अधीक्षक ने सुवरो से छुटकारा दिलाने के लिये त्योहार के बाद बैठक बुलाने का वादा भी किया है और साथ ही मिस्टर जमाल की विधुत व्यवस्था को दुरुस्त कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय से चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक जी ने सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले युवाओं को सचेत किया है कि कोई भी पोस्ट करने से पहले उस पर होने वाले प्रभाव को ध्यान में रखे, अन्यथा एक गलती से जो मुकदमा कायम होगा उससे न पास्पोर्ट बन पाएगा न ही नोकरी मिलेगी। फेसबुक और व्हाट्सएप्प की कोई पोस्ट या कॉमेंट हम कंपनी से हासिल कर सकते है। आप फ़र्ज़ी ID भी प्रयोग कर रहे हो तब भी हम ढूड निकालेंगे।
अरशद जमाल, पूर्व चेयरमैन